हरिद्वार । सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने शनिवार को कोतवाली गंगनहर का वार्षिक निरीक्षण किया। एसएसपी ने मालखाना भवन की स्थिती जीर्ण-शीर्ण होने के कारण प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि नए मालखाना भवन के लिए एक प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करे। पुराने लम्बित मालो के निस्तारण और अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण परमेन्द्र डोभाल, क्षेत्राधिकारी रुड़की बहादुर सिंह चौहान. कोतवाली गंगनहर प्रभारी अमरजीत सिंह सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे ।