अवैध भंडारण की शिकायत पर पुलिस-प्रशासन ने खनन कारोबारियों पर छापेमारी की कार्रवाई की. पुलिस-प्रशासन की टीम ने लक्सर के रामपुर रायघाटी से लेकर रंजीतपुर शिवपुरी तक छापा मारा. इस दौरान टीम ने 12 अवैध रूप से संचालित खनन भंडारण को सीज किया है. इस छापेमारी से क्षेत्र के खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया. खनन कारोबारी अपने भंडारण को छोड़कर फरार हो गए.जानकारी के मुताबिक लक्सर क्षेत्र में लगातार अवैध खनन की शिकायत मिलती रहती है, जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा शासन व प्रशासन को लगातार की जाती है. जिस पर कार्रवाई करते हुए जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार वह उप जिला अधिकारी लक्सर गोपाल सिंह चौहान व क्षेत्र पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र के रामपुर रायघाटी से लेकर रणजीतपुर, सोपरी तक लगे 12 खनन भंडारणों पर अनियमितता मिलने पर सीज की कार्रवाई की