जीनोम सीक्वेंसिंग की जांच का क्या हो रहा है? इसे कौन करवा रहा है? रिपोर्ट कब आती है और किसे दी जाती है? यह सवाल दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को केंद्र व दिल्ली सरकार से एक महिला की याचिका की सुनवाई के दौरान पूछे। इस महिला के बेटे को विदेश से लौटने के बाद कोविड-19 पॉजिटिव मिलने पर 25 दिसंबर से आइसोलेशन में रखा गया है। हाईकोर्ट ने 31 दिसंबर को अगली सुनवाई में केंद्र व दिल्ली सरकार को जवाब देने के लिए कहा है।महिला के अनुसार उसका 18 साल का बेटा संक्त्रस्मण के रिस्क श्रेणी वाले देशों से लौटा तो दिल्ली एयरपोर्ट पर जांच में पॉजिटिव मिला। उसके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लेने के बाद कोई ट्रैकिंग नंबर या जानकारी नहीं दी जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही उसे डिस्चार्ज करने की बात अस्पताल ने कही है। हालांकि बेटे को हल्का संक्त्रस्मण हुआ था, लेकिन अब और जांच भी नहीं हो रही है।