Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 5 Jan 2022 10:00 pm IST


पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक: सीएम धामी बोले- कांग्रेस ने बेशर्मी की हद पार की


पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा में जो चूक हुई है, उस पर लगातार बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा में चूक को लेकर पंजाब की कांग्रेस सरकार बीजेपी के निशाने पर आ गई है. इस मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी बयान सामने आया है. उन्होंने पीएम मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान हुई सुरक्षा में चूक की निंदा की है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इसे लोकतंत्र में काले अध्याय के रूप में याद किया जाएगा. सीएम ने कहा कि कांग्रेस हमेशा देश में लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की है और बेशर्मी की हद पार की है.