Read in App

Rajesh Sharma
• Mon, 26 Jul 2021 6:20 pm IST


सिडकुल के सेवा पार्क में आयुरप्लांट्स लगने से सिडकुल होगा हरा-भराः योगी रजनीश


यशस्वी शर्मा ब्रांड एंबेसडर आयुरप्लांट्स मिशन एचआरडीए एवं ओम आरोग्यम योग मंदिर के संयुक्त तत्वाधान में बढ़ रहा अभियान आज भारी बारिश में भी नही रुका। आयुरप्लांटस मिशन में आज सेवा पार्क सिडकुल में यशस्वी शर्मा ने योगी रजनीश, हिमेश कपूर अध्यक्ष सेवा, अमरीक सिंह भट्टी कोषाध्यक्ष, कुलदीप होडा, दीपक महेश्वरी, पराग सक्सेना, मनोज मिश्रा के साथ कोम्पिटैन्ट  पैकेजिंग की टीम आदि के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया। जिसमें आयुर्वेदिक प्लांट एलोवेरा, गिलोय नीम आदि के पेड़ लगाए गए। एचआरडीए का आयुरप्लांट्स मिशन निरंतर हरिद्वार के घर तक घर तक पहुंच रहा है। यशस्वी शर्मा ने सभी को श्रावण मास की शुभकामनाएं दी।
योगी रजनीश संस्थापक ओम आरोग्यं योग मंदिर ने सभी को श्रावण मास की शुभकामनाएं देने के साथ ही बताया कि इस माह जो पौधे लगाए जाते हैं वह पौधे बहुत जल्दी तैयार हो जाते हैं, जिससे हमें फल और फूल सभी कुछ जल्द ही प्राप्त हो जाते हैं। 
हिमेश कपूर अध्यक्ष सेवा सिडकुल ने यशस्वी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य सिडकुल को पूर्ण रूप से हरा-भरा रखना है, इसी कारण हमने यहां सेवा पार्क बनाया हुआ है। यहाँ आज जो यशस्वी शर्मा द्वारा पौधे लगाए गए हैं हम पूरी जिम्मेदारी के साथ उनका संरक्षण करेंगे। 
दीपक माहेश्वरी निदेशक माहेश्वरी फार्मास्युटिकल्स ने भी अपनी प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि आज हम सबको यशस्वी से ये प्रेरणा लेनी चाहिए कि हम सब पर्यावरण संरक्षण में अपना पूर्ण सहयोग देंगे।।
पराग सक्सेना अध्यक्ष रोटरी क्लब ने कहा कि हमे बहुत प्रसन्नता है कि आज हम सब एचआरडीए के इस मिशन का हिस्सा बनकर यशस्वी के साथ आयुरप्लांट्स लगा रहे हैं और पर्यावरण को हरा-भरा बनाने में अपना सहयोग दे रहे हैं।
हिमेश कपूर अध्यक्ष सेवा, अमरीक सिंह भट्टी कोषाध्यक्ष, कुलदीप होडा, दीपक महेश्वरी, पराग सक्सेना, मनोज मिश्रा के साथ कोम्पिटैन्ट  पैकेजिंग की टीम आदि उपस्थित रहे।