बागेश्वर ( गरुड़ ) : अपनी समस्याओं को लेकर गरुड़ के व्यापारी गुरुवार को तहसील प्रशासन से मिले। उन्होंने बताया कि कभी जीएसटी सर्वे तो कभी खाने की सेंपलिंग के नाम से बाजार में छापेमारी की जा रही है। इस बहाने व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। अब पॉलीथिन के नाम पर उत्पीड़न हो रहा है, जबकि क्षेत्र का कोई भी व्यापारी पॉलीथिन का उत्पादन नहीं कर रहा है। इसके बाद भी पॉलीथिन के नाम पर छापे मारी हो रही है। उन्होंने जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष बबलू नेगी, अघ्यक्ष लक्ष्मी दत्त पांडे, नवीन खोलिया, भाष्कर बृजवासी, नवीन चंद्र पांडे, राजेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।