Read in App


• Wed, 14 Feb 2024 2:37 pm IST


मुनस्यारी में बर्ड वाचिंग प्रशिक्षण का समापन, विभिन्न प्रजाति के 55 पक्षियों के हुए दीदार


पिथौरागढ़। मुनस्यारी में पांच दिवसीय बर्ड वाचिंग प्रशिक्षण का समापन हो गया है। इसमें 24 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पांच दिवसीय प्रशिक्षण में विभिन्न प्रजाति के 55 पक्षी देखे गए। उनके बारे प्रशिक्षणार्थियों को विस्तार से जानकारी दी गई।बर्ड वाचिंग प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों ने बियर्डेड वल्चर, गोल्डन बुश रोबिन, ब्लू फ्रंटेड रेडस्टार्ट, स्नो पीजन, एक्सेंटर, व्हाइटकेप रेडस्टर्ट आदि बर्ड्स को देखा। पर्यटन विभाग और मोनाल संस्था के सहयोग से आयोजित बर्ड वाचिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मुनस्यारी महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रदीप मंडल ने किया। कौशल विकास नोडल अधिकारी डॉ. रवि जोशी ने प्रतिभागियों से प्रत्येक दिवस में स्थानीय पक्षियों, उनके हैबिटेट, प्राकृतिक वातावरण और पक्षियों के व्यवहार की जानकारी दी।प्रशिक्षण के संयोजक और मोनाल संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र पंवार ने बताया कि मुनस्यारी क्षेत्र में तीन सौ से अधिक प्रजाति के पक्षी पाए जाते हैं। इस मौके पर प्रशिक्षक चंदन कुमार, पवन कोरंगा, डॉ. राहुल पांडेय, डॉ. रिफाकत अली, अमित कुमार टम्टा, दुर्गेश कुमार शुक्ला, चंद्र प्रकाश आर्या, डॉ. राजेंद्र राणा मौजूद रहे।