Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 15 Dec 2022 3:34 pm IST


लखनऊ के इन इलाकों में पहुंचा Airtel का 5G प्लस नेटवर्क, जियो भी कर रहा सर्विस का विस्तार


 एयरटेल कंपनी ने इसी साल अक्टूबर में अपना 5जी प्लस नेटवर्क लॉन्च किया था। देश के कई शहरों और हवाई अड्डों पर एयरटेल की 5 गई सर्विस उपलब्ध है। अब एयरटेल ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी अपनी 5जी सर्विस शुरू कर दी है। हालांकि लखनऊ में ये सर्विस अभी चुनिंदा स्थानों पर उपलब्ध है, जिसमें गोमती नगर, हजरतगंज, अलीगंज, ऐशबाग, राजाजीपुरम, अमीनाबाद, जानकीपुरम, आलमबाग और विकास नगर और कुछ अन्य जगहें ही शामिल हैं। एयरटेल की तरफ से बयान आया है कि वह आने वाले समय में अन्य जगहों पर भी अपने 5जी नेटवर्क का विस्तार करेगा। यहां हम उन शहरों और एयरपोर्ट की लिस्ट शेयर कर रहे हैं जहां एयरटेल की 5G सर्विसेस उपलब्ध हैं।   


Airtel 5G Plus नेटवर्क वाले शहरों

पटना
नागपुर
दिल्ली
मुंबई
हैदराबाद
चेन्नई
बेंगलुरु
सिलीगुड़ी
नागपुर
गुरुग्राम
वाराणसी
पानीपत
गुवाहाटी
पुणे

Airtel 5G Plus नेटवर्क वाले एयरपोर्ट 

नागपुर में डॉ बाबासाहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
टर्मिनल 2, बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
 
जियो इन शहरों में है अवेलेबल

अब जियो ने भी देश के कई इलाकों में अपनी 5जी सर्विस का विस्तार करना शुरू कर दिया है। जियो ने अपनी 5जी सर्विस को दिल्ली एनसीआर, राजस्थान के नाथद्वारा, पुणे, मुंबई, वाराणसी, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता में उपलब्ध करा दिया है। जियो ने गुजरात के सभी 33 जिला मुख्यालयों में भी 5G सेवा की शुरूआत की है।