Read in App


• Thu, 6 May 2021 5:06 pm IST


कई आपदाओं का दंश झेल चुका है घाट बाजार, आपदा के लिहाज से महफूज नहीं


चमोली-उत्तराखंड के चमोली जिले में गोपेश्वर में चुफलागाड नदी के किनारे बसा घाट बाजार कई आपदाओं का दंश झेल चुका है। आपदा के लिहाज से घाट बाजार महफूज नहीं है। चारों ओर से पहाड़ियों से घिरे घाट बाजार के बीचोंबीच से चुफलागाड नदी बहती है। इस नदी के उफान पर आने से भी कई लोग अकाल मौत का शिकार हुए हैं। मंगलवार को यहां तीन जगहों पर बादल फटने की घटना ने क्षेत्र में हुई आपदा की घटनाओं की याद दिला दी।