भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी विस चुनाव में मतदान प्रतिशत पिछली बार से अधिक रखने का लक्ष्य राज्य की निर्वाचन मशीनरी को दिया है। उन्होंने आपदा में अपने दस्तावेज खोने वाले मतदाताओं के लिए भी वोटर कार्ड बनाने के लिए विशेष कैम्प लगाते हुए, आयु प्रमाणित करने की प्रक्रिया में जरूरी रियायत देने को कहा है।राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव तैयारियों का जायजा लेने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त चन्द्रभूषण कुमार गुरुवार को एक दिनी दौरे पर दून पहुंचे। यहां उन्होंने सचिवालय में तीन चरणों में निर्वाचन, शासन व पुलिस अफसरों के साथ तैयारियों को परखा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या के साथ बैठक में उन्होंने ऐसे बूथ चिह्नित करने को कहा, जहां 18-19 आयु वर्ग के युवाओं-महिला वोटरों का पंजीकरण कम है।