झूठी घोषणाओं और जुमलो का पुलिंदा साबित हुई मोदी की रैली... अंजू मिश्रा
हरिद्वार । महानगर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अंजू मिश्रा ने बीते दिनों संपन्न हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देहरादून रैली को झूठ और जुमलों का पुलिंदा बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड की अब याद आयी है। जब पांच साल खत्म होने को है। लेकिन अब तक सरकार झूठी घोषणाओं से आगे नहीं बढ़ पाए उनकी पार्टी की सरकार ने उत्तराखंड को विकास की दृष्टि से करीब 20 साल पीछे धकेल दिया है । एक बयान में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता अब मोदी की झूठी घोषणाओं के झांसे में आने वाली नहीं है । उन्होंने कहा कि जो घोषणाएं अब प्रधानमंत्री करके गए हैं वह काम पांच साल पहले से धरातल पर करने चाहिए थे क्योंकि राज्य में पिछले 5 साल से उन्हीं की सरकार है अब रैली में जो घोषणाएं की गई हैं उससे यह एक बार फिर साबित हो गया है कि मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार हो या फिर भाजपा की राज्य सरकारें यह सिर्फ जुमलों वाली झूठी सरकारें हैं। इसलिए अबकी बार जनता ने प्रधानमंत्री को आइना दिखाने का पूरा मन बना लिया है। अंजू मिश्रा ने कहा कि झूठ की उम्र नही होती है जब एक महीने पहले मोदी जी उत्तराखंड आये थे तो आक्सीजन प्लांट की घोषणा कर के गये थे जब हरिद्वार में हजारों लोग दुनिया से अलविदा हो गये। तब प्रधानमंत्री जी को आक्सीजन प्लांट याद आया। देश की जनता प्रधानमंत्री से पूछती है जो पांच साल पहले घोषणाएं करी थी क्या वो पूरी हो गई। ब्लैक मनी वापस आ गयी, देहरादून स्मार्ट सिटी बन गईं, रूपये की कीमत बढ गई डालर के मुकाबले, गैस सैलैंडर की कीमत 250 रुपये हो गई, दो करोड़ नौकरियां मिल गई। हरिद्वार में कितना कुम्भ घोटाला हुआ। हरकिपोङी के सौंदर्य के नाम पर घोटाला, आरटी पी सीआर घोटाला, और भी न जाने कितने घोटाले। उन्होंने कहा कि सरकार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी घोषणाओं पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए । अंजू मिश्रा ने कहा कि कोरी घोषणाएं करने से देश का भला नहीं हो सकता जनता को समझना होगा कि देश का विकास चाहिए तो भाजपा को सत्ता से बाहर करना होगा