Read in App


• Sat, 8 Jun 2024 10:51 am IST


उत्तराखंड शिक्षा विभाग में निकलने वाली हैं भर्तियों, जल्द जारी होगी विज्ञप्ति


देहरादून: प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए तैयारी की जा रही है. राज्य में फिलहाल प्राथमिक शिक्षकों की इस भर्ती को दो चरणों में किए जाने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत पहले चरण में 2917 पदों पर जनपदवार विज्ञप्ति जारी की जाएगी. दूसरे चरण में कुल 451 पदों पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती होगी. विभागीय अधिकारियों को जुलाई महीने तक शिक्षकों की चयन प्रक्रिया संपन्न करने के निर्देश दे दिए गए हैं. इसके अलावा सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को भी जल्द से जल्द करने को कहा गया है.प्रदेश में शिक्षा विभाग ने प्राथमिक शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है. इसके तहत कुल रिक्त 3368 पदों पर भर्ती की जाएगी. खास बात यह है कि विभागीय मंत्री धन सिंह रावत ने एक हफ्ते के भीतर जनपद वार विज्ञप्ति जारी करने के लिए भी कह दिया है. शिक्षा विभाग में निर्णय लिया है कि हाईकोर्ट में रिक्त पदों को लेकर दायर की गई याचिका के कारण फिलहाल 451 पदों पर पहले चरण में भर्ती नहीं की जाएगी, लेकिन हाईकोर्ट के फाइनल निर्णय के बाद इन पदों पर भी जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.