वरिष्ठ सामाजिक संगठन की बैठक रविदास धर्मशाला ज्वालापुर में हुई । बैठक में सरकार द्वारा वृद्ध पति-पत्नी दोनों को भरण पोषण के लिए मासिक पेंशन उपलब्ध कराने और ₹200 प्रति माह पेंशन राशि में बढ़ोतरी पर आभार व्यक्त किया गया। इसके अलावा बैठक में शहर में सिटी बस चलाने जैसी कई सुविधाओं को भी लागू करने की मांग की। वरिष्ठ सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह को संगठन सदस्यों ने फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। संगठन मंत्री एसपी भास्कर ने बताया कि बैठक में 30 वर्ष से अधिक पुराने मकानों का गृह कर माफ कने, वार्षिक जलकर 15% वृद्धि निरस्त कराने, भेल इंजीनियर हॉस्टल के सामने केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 के पास टूटी सड़क की मरम्मत कराने, शहर में सिटी बस संचालन की व्यवस्था कराने और वरिष्ठ नागरिकों की समस्या समाधान के लिए प्रशासन द्वारा समय-समय पर समीक्षा बैठक करा कर समाधान कराने के लिए संबंधित अधिकारियों से निवेदन करने का प्रस्ताव पारित किया गया।