ऐक्ने और पिंपल का ट्रीटमेंट इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी समस्या कितनी गहरी और सीरियस है। लेकिन ऐक्ने की समान्य समस्या के लिए आप कुछ ऐसे ट्रीटमेंट का उपयोग कर सकती हैं इसके लिए आप ऐक्ने और पिंपल पैच का उपयोग कर सकती हैं। ये पैच आपको मेडिकल स्टोर पर मिल जाएगा।
1.रात को चेहरा साफ करने और मॉइश्चराइजर लगाने के बाद इस पैच को चेहरे पर लगा लें और सुबह उठकर हटा दें। इसे हटाने के बाद स्किन को बहुत आराम से साफ करें और क्लीनिंग के बाद रोज की तरह अपनी त्वचा पर मॉइश्चराइजर लगा लें।
2.आपका पिंपल बहुत मोटा लाल दर्द और खुजली देने वाली स्थिति में है। तब भी आप ऐक्ने पैच का उपयोग कर सकती हैं।
3.पिंपल पूरी तरह पक चुका है और आप चाहती हैं कि ये आपको दर्द दिए बिना ही ठीक हो जाए साथ ही इसका निशान भी ज्यादा गहरा ना बने। तब भी आप ऐक्ने और पिंपल पैच का उपयोग कर सकती हैं।
4.पिंपल का पूरा पस खींचकर इसे जल्दी सुखा देगा स्किन एक रात में ही पूरी तरह ठीक हो जाती है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इसे मेकअप के ऊपर उपयोग ना करें।