Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 6 Jun 2023 2:31 pm IST

अपराध

'मिर्ची' की मदद से बदमाश दे रहे चोरी को अंजाम, पढ़े पूरा मामला


श्रीनगर: इन दिनों देवप्रयाग में मिर्ची डालने वाला एक गिरोह सक्रिय हो गया है. ये वाहन चालकों के वाहन बुक कर सुनसान रास्ते मे वाहन चालक को रोक कर उनकी आंखों में मिर्ची झोंक उनसे ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा है. शिकायत के बाद देवप्रयाग थाना पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है.दरअसल, एक युवक यह कहकर वाहन बुक करके ले गया की उसके पिताजी एम्स में एडमिट है और वह फौजी परिवार से है, घर से आवश्यक कागजात आदि लाने हैं. वाहन चालक उदय सिंह चौहान जो बिड़ाकोट हिंडोलाखाल देवप्रयाग का रहने वाला उसके झांसे में आ गया. रात को ही वहां से ऋषिकेश से पौड़ी के लिए उसने वाहन बुक करवाया था. लेकिन रास्ते में देवप्रयाग से आगे सबदरखाल के पास सुनसान स्थान पर ठग चालक की आंखों में मिर्ची झोंक कर चालक का फोन लेकर फरार हो गया और गूगल पे से 70,000 रुपये उसके खाते से ट्रांसफर कर निकाल लिए.इससे पूर्व भी किसी अन्य वाहन चालक को बुक कर देवप्रयाग तक लाया गया था और उल्टे चालक से कुछ पैसे लेकर चलता बना दिया. जिसकी शिकायत वाहन चालकों ने पुलिस से की. वहीं ताजा मामला थाना बाजार देवप्रयाग पौड़ी क्षेत्र में दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी सुनिल पंवार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और साइबर क्राइम में मामला दे दिया गया है, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.