एक तरफ जहां चीन, जापान, दक्षिण कोरिया और थाईलैंड समेत कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट ने तबाही मचानी शुरु कर दी है। तो वहीं दूसरी तरफ भारत में नई लहर की आशंका जताई जा रही है।
केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कमर कस ली है। लगातार बैठकों का दौर जारी है। खबर है कि, आईएमए के साथ बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना टीकों की चौथी खुराक की जरूरत बताई है। क्योंकि, जिन देशों में अभी कोरोना से हाहाकार मचा है, वहां टीकों की एक बूस्टर खुराक के बावजूद यह स्थिति बनी है।
इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानि IMA और अन्य शीर्ष चिकित्सकों से बातचीत की। साथ ही उन्होंने जनता को दूसरी बूस्टर खुराक की इजाजत देने का आग्रह किया।