रुद्रपुर। एसीएमओ पर स्वास्थ्य कर्मी के साथ अभद्रता का आरोप लगाते हुए बुधवार को कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय में धरना देकर कार्रवाई की मांग उठाई। इधर, देर शाम कर्मचारियों की सीएमओ से हुई वार्ता में 24 घंटे के अंदर कार्रवाई के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ।
सीएमओ कार्यालय में एनएचएम से कार्यरत विष्णु श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कंप्यूटर जल्दी ऑन न होने पर वहां पर मौजूद एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक ने उनके साथ अभद्रता की। इसके विरोध में सीएमओ कार्यालय में तैनात सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। आक्रोशित कर्मचारी नारेबाजी करते हुए कार्यालय में ही धरने पर बैठ गए। हंगामा बढ़ने पर सीएमओ डॉ. देवेंद्र पंचपाल कर्मचारियों को समझाने के लिए पहुंचे लेकिन कर्मचारियों ने कहा कि जब तक डॉ. मलिक माफी नहीं मांगेंगे धरना जारी रहेगा। इधर, डॉ. मलिक ने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि वह कर्मचारी को ड्यूटी से संबंधित निर्देश दे रहे थे। वहां पर डॉ. अभिषेक शर्मा, चांद मियां, जावेद, पंकज गुंसाईं, तौफीक, मनोज आर्या, डॉ. रवींद्र पाल, प्रदीप महर आदि थे।