केदारनाथ यात्रा में पुलिस, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ के साथ एनडीआरएफ के जवान भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. ये जवान जहां तीर्थयात्रियों को ग्लेशियरों के बीच से सुरक्षित निकाल रहे हैं, वहीं श्रद्धालुओं के चोटिल होने या अस्वस्थ होने पर शीघ्रता से उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा रहे हैं. एनडीआरएफ जवानों की कार्य कुशलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा भदाणे ने उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया है.केदारनाथ यात्रा के दौरान बीती तीन मई को कुबेर गदेरे के समीप आये ग्लेशियर के कारण यात्रा मार्ग बाधित हो गया था. बाधित यात्रा मार्ग को खोलने में एनडीआरएफ के जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसके अलावा भैरव गदेरे के निकट भी ग्लेशियर टूटने से यात्रा मार्ग बाधित हो गया था. इन स्थानों पर आज की तिथि तक यात्रियों की सुरक्षित यात्रा कराने में एनडीआरएफ के जवान महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं. साथ ही ये जवान घायल श्रद्धालुओं के साथ ही अस्वस्थ होने पर यात्रियों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा रहे हैं.