Read in App


• Mon, 8 Mar 2021 8:52 pm IST


हरीश रावत का ने कहा " हम हैं कर्मचारियों की मांगो से साथ "



समान कार्य और समान वेतन की मांगो को लेकर सोमवार को सचिवालय कूच का आह्वाहन किया गया।  जिसमे अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारी धरना स्थल पर पहुंचे। इसके अलावा कर्मचारियों ने अपना आक्रोश दिखाते हुए वह सड़क पर बैठ गए और नियमावली की मांगो को लेकर हल्ला बोल का नारा लगाने लगे.वही पुलिस द्वारा नालापानी चौक पर ही बैरिकेट लगाकर आंदोलनकारियों को रोक देने का कार्य किया गया। आपको बता दे, इस मौके  पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण मौजूद थे। जब हमारी देवभूमि टीम धरना स्थल पर पहुंची तो हमारे द्वारा पूछे गए सवालो का पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कुछ इस प्रकार जवाब दिया। उन्होंने कहा कर्मचारियों की मांग जायज़ हैं हम उनके साथ हैं।  

 वही धरना स्थल में  सभापति विनोद गोदियाल, मुख्य संयोजक आंदोलन महेश भट्ट, महामंत्री हेमन्त रावत, भावेश जगूड़ी, हरीश कोठारी, अभिनव जोशी, रोहित वर्मा, आशुतोष पुरोहित, विजय राम खंक्रियाल, विनय प्रसाद, विवेक भट्ट, हिमांशु जुयाल, मनोज सिंह, आनंद रावत, दीपक भट्ट, मुकेश नेगी, रविन्द्र बिष्ट, बोबी रावत, जीतराम पौण्ठियाल, अनिल जाखि, बन्दीप, राहुल राणा, आशुतोष नौटियाल, मीना, राशि दीपा गरिमा, अनमोल आदि उपस्थित थे ।