मेघालय में भारत और कजाकिस्तान की सेनाएं साझा अभ्यास कर रही हैं। इस सैन्य अभ्यास में दोनों ही सेनाएं युद्ध कौशल सीखने के साथ-साथ एक-दूसरे को सैन्य कौशल सीखा रही हैं।
वहीं मेघालय में चल रहे संयुक्त सैन्य अभ्यास में भारत और कजाकिस्तान के इस संयुक्त सैन्य अभ्यास से ‘काजिंद-22’ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने की उम्मीद है। इसका समापन 28 दिसंबर को होगा। इस दौरान भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टरों ने पूर्वी क्षेत्र में भारतीय और कजाकिस्तान सेना के सैनिकों के साथ हेलीबोर्न ऑपरेशन किए।
बताया जा रहा है कि, अभ्यास के छठे संस्करण में भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व बिहार रेजीमेंट की एक बटालियन कर रही है, जिसमें एक कमांडर के नेतृत्व में कुल 90 जवान शामिल हैं। वहीं, कजाकिस्तान सेना का प्रतिनिधित्व एक पूरी कंपनी कर रही है।