गरुड़/बागेश्वर : तपिश बढ़ते ही बागेश्वर वन प्रभाग के गढ़खेत के जंगल आग की चपेट में आ गए । जंगलों की आग की धुंध आसपास के गांवों में फैलने से ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा ।गढ़खेत रेंज के हुनेराए तिलसारी, आगर मटे, नरग्वाड़ी के जंगलों में सोमवार दोपहर एकाएक आग लग गई। आग की धुंध आसपास के गांवों में फैलने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ग्रामीण और वन कर्मी आग बुझाने में लगे।