DevBhoomi Insider Desk • Tue, 7 Dec 2021 5:04 pm IST
वीडियो
9 दिसंबर को एनएसयूआई कार्यकर्ता विधानसभा का करेंगे घेराव
9 दिसंबर से देहरादून में होने जा रहे उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने बताया कि छात्रों के विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके तहत नई शिक्षा नीति को वापस लिये जाने, सरकारी उपक्रमों के निजी करण बंद करने, प्रतियोगी परीक्षाओं में उम्र सीमा में छूट, बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिये जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इस दौरान उन्होने केंद्र व राज्य सरकार पर युवाओं की अंदेखी का भी आरोप लगाया है।