Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Feb 2023 3:00 am IST

अपराध

यूपी : पूर्व प्रेमिका ने दी दिल-दहलाने वाली मौत, गला रेता, पंजे काटे, आंखें नोचीं और...


यूपी के अलीगढ़ के क्वार्सी क्षेत्र के नगला मल्लाह के एक अपराधी युवक की उसकी पूर्व प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर गला रेतकर हत्या कर दी। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रेमिका ने पहले अपने पूर्व प्रेमी को मिलने बुलाया, फिर बेहोश कर उसकी हत्या कर दी। घटना के चंद घंटो में ही पुलिस युवती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रेमी जोड़े ने बहोत ही दरिंदगी से उसकी हत्या की। युवती ने कहा कि, उसने दुष्कर्म और प्रेमी के बाल काटने का बदला लिया है।

पोस्टमार्टम में सामने आया है कि, सिर्फ उसका गला ही नहीं रेता गया बल्कि दोनों हाथों के पंजे ऊपर से काटे गए, आंखें तक नोंच ली गईं। पीट और पेट पर चाकू से कई प्रहार किए। शव की इस हालत को देख पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों तक ने दांतों तले उंगली दबा ली। 

पुलिस के अनुसार, दोनों को तड़के गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ शुरू की तो उन्होंने स्वीकारा किया कि, गालिब उन्हें परेशान कर रहा था।