Read in App


• Tue, 9 Mar 2021 7:08 am IST


वसंत ऋतु में मसूरी की खूबसूरती बिखेर रहा बुरांश


वसंत ऋतु में प्रकृति अपने स्वरूप को संवारने में लग जाती है। पहाड़ों की रानी मसूरी में प्रकृति का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। इन दिनों मसूरी की प्रकृति बुरांश के सुर्ख लाल फूलों से अपन शृंगार कर रही है।


शहर में चारों ओर बुरांश की लालिमा नजर आ रही है, जो लोगों को खासा आकर्षित कर रही है। विशेषज्ञ हरीश शर्मा का कहना है इस बार बुरांश समय पहले ही खिल गया है। उन्होंने बताया कि इस बार तामपान में ज्यादा कमी नहीं आई, जिस कारण बुरांश के फूल समय से पहले ही खिल गए हैं। शहर के हरे भरे जंगलों में खिला बुरांश हर किसी के मन को मोह रहा है।