Read in App

Rashmi Panwar
• Fri, 11 Dec 2020 11:15 am IST


परिवहन विभाग के वर्कशॉप में लगी आग


देहरादून| राजधानी देहरादून के कोतवाली नगर इलाके में स्तिथ परिवहन विभाग के वर्कशॉप में आग लगने से अफरा तफरी मच गई , जिसके बाद कंट्रोल रूम की सूचना के बाद दमकल विभाग के वाहन मौके पर पहुंचे|कल देर तक आग बुझाने के प्रयास किये गए| मौजूद लोगो के अनुसार बारात में आतिशबाजी के चलते परिवहन विभाग के बाहर रखे कूड़ेदान में आग लगने के चलते वर्कशॉप तक भी आग पहुँच गई जिसे बुझाने में दमकल विभाग के कर्मचारियों को मशक्कत करनी पड़ी|