Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Jun 2022 3:44 pm IST


जिले में अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह शुरू


पौड़ी : जिले में अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह शुरू हो गया है। जिला प्रशासन के तत्वाधान में 15 से 20 जून तक जिले के आधा दर्जन स्थानों पर योग का आयोजन किया जाएगा। जबकि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को परमार्थ निकेतन में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सीएम धामी समेत मंत्री व विधायक भी हिस्सा लेंगे।आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला मुख्यालय पौड़ी में डीएम डा. विजय कु़मार जोगदंडे ने विधिवत रूप से जनपद में अंतर-र्राष्ट्रीय योग सप्ताह का शुभारंभ किया। कंडोलिया के थीम पार्क में आयोजित योग सप्ताह में डीएम समेत जिला स्तरीय अधिकारियों ने विभिन्न योगाभ्यास किये। डीएम ने प्रणायाम, अनुलोम-विलोम, मकरासन समेत अन्य योगाभ्यास किये। उन्होंने कहा कि जनपद में 15 से 20 जून तक योगा कार्यक्रम आयोजित होंगे। जो कि जिला मुख्यालय पौड़ी, श्रीनगर, कोटद्वार व यमकेश्वर समेत अन्य जगहों पर भी आयोजित किेये जाएंगे। डीएम ने कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यमकेश्वर ब्लाक के परमार्थनिकेतन में योग को लेकर भव्य और वृहद कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।