Read in App


• Fri, 26 Mar 2021 11:47 am IST


नौकरी का झांसा देकर 70 हजार ठगने वाले दो शातिर गिरफ्तार


चमोली-एम्स ऋषिकेश और रेलवे में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले दो शातिरों को थाना पोखरी की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। ठगी में शामिल एक आरोपी की पत्नी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। प्रमोद सिंह ग्राम-त्रिशूला, पोखरी ने 23 जून 2020 को पोखरी थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आकाश सिसोदिया पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उसने एम्स ऋषिकेश में नौकरी के नाम पर उससे 70 हजार रुपये ठगे थे। मामले की जांच के लिए एसपी चमोली के निर्देश पर एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) टीम गठित की गई थी। मामले में आरोपी आकाश की पत्नी पूजा सिसोदिया को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बुधवार को पुलिस टीम ने आकाश सिसोदिया (38 साल) और अनिल राणा निवासी रानीगली भूपतवाला हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि आरोपी आकाश सिसोदिया को रुड़की रेलवे स्टेशन और अनिल राणा को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट, कांस्टेबल चंडी प्रसाद, नीतिश कुमार, अंकिता और विपिन सिंह शामिल थे।