विकासनगर: टिहरी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला की चुनावी जनसभा सहिया मंडी मैदान में आयोजित हुई. जनसभा में कांग्रेस के चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे और हारूल नृत्य पर जमकर थिरके. इसी बीच प्रीतम सिंह ने भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह पर जुबानी हमला बोला.कांग्रेस के चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जनता से टिहरी लोक सभा सीट से प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला के पक्ष में वोट देने की अपील की और भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह पर तंज कसते हुए कहा कि 12 साल से सांसद एक भी दिन लोकसभा की कार्रवाई में नहीं दिखाई दी. जिससे ऐसी सासंद हमारी क्षेत्र की आवाज नहीं उठा पाएंगी. उनका होना या ना होना बराबर है. उन्होंने कहा कि जौनसार बावर के लोगों से मेरा परिवार का नाता है, जब तक शरीर में जान है, तब तक जौनसार बावर की जनता के साथ हर दुख सुख में खड़ा रहूंगा. यह विश्वास और भरोसा मैं क्षेत्र की जनता को देता हूं.प्रीतम सिंह ने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है. राशन की दुकानों पर गरीबों को मिलने वाली चीनी और मिट्टी तेल को भी बंद कर दिया गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसान कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है, लेकिन सरकार के कानों मे जूं तक नहीं रेंगी. मणिपुर हिंसा और अंकिता भंडारी मामले में भाजपा सरकार चुप्पी साधे हुए है. जिससे साफ साबित होता है कि महिलाओं को भाजपा कितना सम्मान व संरक्षण देती है.