Read in App


• Tue, 21 May 2024 3:33 pm IST


बकरी पालन से मजबूत होगी पशुपालकों की आर्थिकी , सरकार की 'गोट वैली' योजना बदलेगी किस्मत


हल्द्वानी: उत्तराखंड सरकार पहाड़ों के किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. इसी क्रम में पशुपालक बकरी पालन कर अपनी आर्थिकी को मजबूत बना सकते हैं. दरअसल राज्य सरकार 'गोट वैली ' योजना के तहत पशुपालकों को प्रोत्साहित कर रही है. इस योजना के तहत बकरियां खरीदने के लिए सरकार द्वारा रुपए दिए जाएंगे.'गोट वैली' योजना के तहत लाभार्थियों को 20 बकरी और एक बकरा खरीदने पर 30 हजार रुपए की राजकीय सहायता राशि दी जाएगी, जबकि काश्तकारों को तीन वर्ष के लिए उत्तराखंड भेड़ बकरी पालक सहकारी समिति से 30 हजार रुपए का ऋण भी दिया जाएगा. जिससे पशुपालक अपनी 20 बकरियां और एक बकरे को खरीद सके. इसके अलावा बकरियों के बाड़ा तैयार करने के लिए 50,000 रुपए की सहायता भी दी जा रही है. ये बाड़ा मनरेगा योजना के तहत तैयार होगा.