Read in App


• Wed, 10 Apr 2024 10:37 am IST


पिथौरागढ़ : उडियारी के जंगल में मिला युवक का शव, आधार कार्ड से हुई पहचान, तहकीकात जारी


पिथौरागढ़: बेरीनाग तहसील से 10 किमी दूर बागेश्वर मोटर मार्ग पर उडियारी के जंगल में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है.गौर हो कि घटना की सूचना पर बेरीनाग पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस टीम ने देखा कि नवनिर्मित पानी की टंकी के पास युवक का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.शव के पास से मौजूद बैग से आधार कार्ड बरामद हुआ है. आधार कार्ड के आधार पर युवक का नाम राजन राम (उम्र 23 वर्ष) पुत्र ललित राम निवासी ग्राम भैसोड़ी थाना कांडा जनपद बागेश्वर होना ज्ञात हुआ.वहीं युवक के बैग से मोबाइल सहित अन्य सामग्री मिली है. बताया जा रहा है कि युवक के माता-पिता नहीं है और वह गांव में ही मेहनत मजदूरी करता था. वहीं पुलिस को मृतक के शरीर में किसी भी प्रकार की चोट और घाव के निशान नहीं मिले हैं. लेकिन युवक यहां पर कैसे पहुंचा, इसकी पड़ताल में पुलिस जुट गई है.