Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 26 Jan 2022 1:53 pm IST


वनाग्नि काल से पूर्व वन महकमा वनाग्नि नियंत्रण की तैयारियों में जुटा


अल्मोड़ा। गर्मियों के मौसम और वनाग्नि काल शुरू होने से पूर्व ही वन विभाग वनाग्नि नियंत्रण की तैयारी में जुट गया है। मंगलवार को अल्मोड़ा वन प्रभाग के चिंतन सभागार में अल्मोड़ा वन प्रभाग, सिविल, सोयम वन प्रभाग, बागेश्वर वन प्रभाग, भूमि संरक्षण वन प्रभाग रानीखेत के कार्मिकों के लिए प्रशिक्षण दिया गया। उत्तरांचल कम्यूनिकेशन सर्विस देहरादून के संजय चौहान ने वायरलेस से संबंधित बेस स्टेशन, मोबाइल स्टेशन, हैंडसेट, रिपीटर ने सूचनाओं ने आदान प्रदान, उपकरणों के रखरखाव की जानकारी दी। वनाग्नि और आपदा प्रबंधन उत्तराखंड कार्यालय के संजय पुरोहित, दीपराज ने वनाग्नि की ऑनलाइन रिपोर्टिंग संबंधी जानकारी दी।