रुड़की के पिरान कलियर में जियारत करने लखीमपुर खीरी से आया एक जायरीन नाले के तेज बहाव में बह गया। मौके पर पहुंची पुलिस और अन्य जायरीनों ने पाइप तोड़कर कल्लू को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। वहीं थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी का कहना है कि फिलहाल शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। घटना के बाद से उसके साथ आए अन्य जायरीन शोक में हैं।