लैंसडाउन वन प्रभाग के दुगड्डा रेंज में गुलदार ने एक बार फिर से हमला बोला है. गुलदार ने अल्दवा गांव के 70 वर्षीय वृद्ध पर हमला किया है. गुलदार के हमले के कारण 70 वर्षीय गंभीर रूप से घायल हो गये हैं बताया जा रहा की वृद्ध दुगड्डा से पैदल अपने घर अल्दवा जा रहे थे. तभी रास्ते में गुलदार वृद्ध व्यक्ति पर जोरदार हमला बोल दिया. लैंसडाउन वन प्रभाग की दुगड्डा रेंज में गुलदार की हमले की यह 5वीं घटना है. दुगड्डा रेंज के गोदी गांव में सुबह के वक्त महिला को गुलदार ने हमले में मौत हो गई. महिला की मौत के बाद वन विभाग ने गोदी गांव में पिंजरा लगाकर गुलदार पकड़ में आ गया था. आज दुगड्डा रेंज में गुलदार ने फिर से हमला बोला दिया है. जिसमें वृद्ध व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है