वार्डों में सफाई व्यवस्था के लिए अनुबंध पर ली गई 35 ट्रैक्टर ट्रालियों की मॉनीटरिंग अब जीपीएस सिस्टम से होगी। मंगलवार से इसकी शुरुआत हो गई है। वहीं नगर आयुक्त ने अनुबंधित कंपनी को अनिवार्य रूप से कॉमर्शियल नंबर प्लेट वाले ट्रैक्टर ट्रालियों का ही संचालन करने के निर्देश दिए हैं।
अब तक सफाई कार्य के लिए कृषि में प्रयोग होने वाले ट्रैक्टर ट्रालियों को भी अनुबंध पर लिया जा रहा था। बीते कुछ सालों से टेंडर के दौरान इस बात को लेकर विवाद की स्थिति रहती थी। ऐसे में इस बार नगर निगम प्रबंधन ने ऐसी कंपनी को काम सौंपने का निर्णय लिया। जिसके पास कॉमर्शियल नंबर प्लेट के ट्रैक्टर उपलब्ध हों।