Read in App


• Tue, 6 Feb 2024 7:11 pm IST


देवप्रयाग में तेज बारिश में ढह गया मकान, मचा हड़कंप


पौड़ी के देवप्रयाग नगर के बाह बाजार में सोमवार रात भारी बारिश से एक मकान भरभराकर ढह गया. गनीमत यह रही कि उस समय मकान में कोई मौजूद नहीं था. मकान का मलबा सीवरेज लाइन के ऊपर गिरा, जिससे वह भी टूट गया. इस दौरान लाइन को थामे हुए सपोर्ट ब्रिज भी भरभरा कर जमींदोज हो गया. अब सीवरेज का सारा पानी अलकनंदा नदी में गिर रहा है. घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.

पौड़ी के देवप्रयाग नगर के वार्ड चार में सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे एक मकान भारी बारिश से जमींदोज हो गया. इससे आस-पास के घरों में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. लोग आनन-फानन में अपने घरों से बाहर निकले तो देखा कि एक मकान और पुलिया नदी में समा गए. स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी.

सूचना पर थाना प्रभारी बाह बाजार जगमोहन रमोला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मकान पुराना होने पर यहां रहने वाले जागीरदार परिवार ने घर को कुछ समय पहले ही छोड़ दिया था. इससे यहां जान माल का कोई नुक्सान नहीं हुआ है