Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Jun 2022 11:06 am IST


खूबसूरत, ग्लोइंग और यंग स्किन के लिए Shweta Tiwari से लें टिप्स


दो दशकों से टीवी इंडस्ट्री पर राज कर रहीं श्वेता तिवारी काफी यंग, स्टाइलिश और फिट नजर आती हैं। श्वेता की अदाएं और उनकी तस्वीरें देख वाकई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। श्वेता का फैशन सेंस इतना कमाल है कि वो बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को भी टक्कर देती नजर आती हैं। अपने दमदार व्यक्तित्व के अलावा श्वेता अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। टोन्ड बॉडी से लेकर खूबसूरत त्वचा तक, श्वेता हर चीज का खास ध्यान रखती हैं। आज हम बता रहे हैं उनकी खूबसूरत, ग्लोइंग और यंग स्किन के पीछे छुपे सीक्रेट्स के बारे में...

3 स्टेप स्किन केयर - श्वेता अपने स्किन केयर रूटीन में क्लीनजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग को मुख्य रूप से शामिल करती हैं। इससे उनकी स्किन हेल्दी, चमकदार और जवां-जवां बनी रहती है। क्लीजिंग करने से चेहरा एकदम से साफ हो जाता है और उस पर से गंदगी, अतिरिक्त तेल और पसीना बाहर निकल जाता है। स्किन को क्लीन और टोन करने के बाद श्वेता उसे मॉइश्चराइज जरूर करती हैं।

फेस पैक - श्वेता ने घरेलू नुस्खों और प्राकृतिक चीजों से अपनी त्वचा का ग्लो बरकरार रखा हुआ है। श्वेता बाहरी ब्यूटी प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल करने से बचती हैं और घरेलू तरीके अपनाती हैं। श्वेता घर पर तैयार किए गए फेस पैक्स लगाना पसंद करती हैं जिनमें मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक भी शामिल है। 

मुल्तानी मिट्टी - श्वेता अपनी स्किन को झुर्रियों और फाइन लाइंस से बचाने के लिए चेहरे पर मुलतानी मिट्टी से बना फेस पैक लगाती हैं। मुलतानी मिट्टी त्वचा को कैल्शियम, आयरन, फोस्फोरस और मैग्निशियम जैसे तत्वों का पोषण देती है, जिससे स्किन अंदरूनी रूप से ग्लो करती है और यंग दिखती है।