जल संरक्षण पर DM ने ब्लॉक को दी शाबाशी, पर्यटकों से लेकर काश्तकारों को मिलेगा फायदा
जल संरक्षण एवं जल संवर्द्धन के तहत विकासखंड कोट के कोटसाड़ा गांव ने उत्कृष्ट कार्य किया है. 15वें वित्त योजना के अंतर्गत प्राकृतिक जल स्रोत का जीर्णोद्धार विकासखंड कार्यालय कोट द्वारा किया गया. जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने अपने स्थलीय भ्रमण के दौरान जल स्रोत का निरीक्षण किया तो डीएम उसकी तारीफ करने से अपने आप को रोक ना सके. डीएम ने ना सिर्फ संबंधित विभाग की सराहना की बल्कि दूसरे विभाग को भी अन्य स्थानों पर इस तरह के कार्य करने के लिए कहा. जिससे स्थानीय लोगों को पीने के लिए शुद्ध पेयजल तथा कृषि के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा. उन्होंने कहा कि समस्त विकासखंडों में भी इस तरह की कार्ययोजना तैयार की जाएगी तथा उसमें जल संवर्द्धन का कार्य तेजी से किया जाएगा.