Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 26 Dec 2022 11:47 am IST


वीर बाल दिवस के मौके पर CM धामी ने गुरुद्वारे में टेका मत्था, धर्म पुत्रों की शहादत को किया याद


खटीमाः सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों की धर्म के प्रति अपनी शहादत देने के बलिदानी दिवस के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुद्वारे में मत्था टेका. सीएम धामी आज खटीमा के मुख्य बाजार पर स्थित गुरुद्वारे पहुंचे और आशीर्वाद लिया. उन्होंने देश की सुख शांति और प्रदेश की खुशहाली के लिए अरदास भी की. साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा आज के दिन को वीर बलिदान दिवस के रूप में मनाने पर उनका धन्यवाद भी किया.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा गुरुद्वारे में मात्था टेककर गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों की शहादत को याद किया. मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज ही के दिन सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गोविंद गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों ने धर्म के लिए अपनी शहादत दी थी. देश में लंबे समय से मांग थी कि धर्म के लिए अपनी जान देने वाले नन्हें बालकों के बलिदान को आने वाली युवा पीढ़ी जाने और उससे सीख ले. इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.