Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 10 Oct 2022 11:15 am IST

खेल

विराट कोहली के बाद रांची में ये कमाल करने वाले दूसरे भारतीय बने श्रेयस अय्यर


भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का एकदिवसीय प्रारूप में शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने रविवार को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कैंपस में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दमदार शतक जड़ा। इसी के दम पर मेजबान टीम तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 7 विकेट से जीता और इससे सीरीज बराबरी के स्तर पर खेली। रांची में मैच जिताऊ शतकीय पारी खेलने के साथ श्रेयस अय्यर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ एक यूनिक लिस्ट में शामिल हो गए।रांची में 279 रनों का पीछा करते हुए भारत ने पावरप्ले के अंदर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिया था। शिखर धवन 13 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि कगिसो रबाडा ने शुभमन गिल को 28 रन पर चलता किया। इसके बाद  श्रेयस अय्यर ने ईशान किशन के साथ मिलकर 161 रन की साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हालांकि, श्रेयस अय्यर ने संजू सैमसन के साथ मिलकर मैच को फिनिश किया और अपना दूसरा वनडे इंटरनेशनल शतक जड़ा।