पिथौरागढ़-कनालीछीना में मृत महिला की कोरोना जांच के लिए शव को 17 घंटे तक घर में रोकना पड़ा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को जांच की। इसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। लमड़ा की मूलवासी और हाल निवासी कनालीछीना देवकी उपाध्याय (75) की रविवार शाम पांच बजे अचानक मृत्यु हो गई। परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग से महिला की कोरोना जांच कराने की मांग की।