Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 14 Mar 2022 4:04 pm IST


चीर बंधन कार्यक्रम के साथ खड़ी होली का शुभारंभ


चम्पावत: कार्की फार्म सोसाइटी में चीर बंधन कार्यक्रम के साथ खड़ी होली का शुभारंभ हुआ। आयोजन के पहले दिन चीर पूजा कार्यक्रम कर खड़ी होली के मधुर गीत प्रस्तुत किए गए।रविवार को सीडीएस बिपिन रावत पार्क में कार्की फार्म सोसाइटी के लोगों ने चीर बंधन कार्यक्रम के साथ-साथ खड़ी होली का आयोजन बड़े ही धूम-धाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ सोसाइटी के अध्यक्ष नवल किशोर तिवारी और उपाध्यक्ष शेखर चंद्र पंत ने किया। कार्यक्रम में 'कैले बाधी चीर हो रघुनंदन राजा' खड़ी होली के मधुर गीत से प्रारम्भ किया। साथ ही सभी ने एक दूसरे को तिलक कर होली की शुभकामनाएं दी।