उधमसिंह नगर-मानसून करीब होने के बावजूद शहर में बसासत के बीच से गुजरने वाले गेबिया नाले की तलीझ़ाड़ सफाई का काम शुरू नहीं हुआ है। पानी आने की स्थिति में कई कॉलोनियों में जलभराव होने का खतरा बना हुआ है। निगम नाले को सिंचाई विभाग का बताकर सफाई कराने से पल्ला झाड़ रहा है। हेमपुर डिपो के जंगल से निकल कर गेबिया नाला कचनालगाजी कुमाऊं कॉलोनी से होकर प्रभु बिहार, पक्काकोट, गंगेबाबा, कालीबस्ती आदि स्थानों से होकर गुजरता है। शहर की सीमा में इस नाले की लंबाई करीब दो किमी है। पहले यह खेतों की सिचाई के काम आता था। इसका फाट 15 फीट से अधिक था लेकिन अतिक्रमण के कारण कहीं-कहीं पर अब यह आठ फीट से भी कम रह गया है।