Read in App


• Tue, 21 Nov 2023 9:11 am IST


10 दिन बाद सामने आया सिलक्यारा में फंसे मजदूरों का वीडियो, ऐसे हैं अंदर के हालात....


उत्तरकाशी: देश के सामने पहली बार उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों का फोटो और वीडियो सामने आया है. टनल में फंसे 41 मजदूरों का पहली बार 10 दिन बाद वीडियो सामने आया है. बीते दिन जो सफलता टनल में रेस्क्यू के काम में लगी एजेंसियों को लगी थी, उसी पाइप के माध्यम से देर रात गोप्रो कैमरा डालकर अंदर की तस्वीरें ली गई हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 41 मजदूर सुरक्षित हैं और सही हालत में हैं. इन तस्वीरों के बाहर आने के बाद थोड़ी राहत सभी ने ली है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी मजदूर कैमरे के आगे खड़े हुए हैं और उनको वाईफाई वॉकी टॉकी के माध्यम से संपर्क भी किया गया है.