Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Jun 2022 11:30 pm IST

मनोरंजन

सलमान खान की नो एंट्री सीक्वल में होंगी 10 अभिनेत्रियां, साल के अंत तक फ्लोर पर आ सकती है फिल्म


सलमान खान ने अपनी 2005 की कॉमेडी नो एंट्री के सीक्वल पर काम करना शुरू कर दिया है। अगर हालिया रिपोर्टों पर विश्वास किया जाए तो एक्टर के फिल्म में ट्रिपल रोल होंगे। रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान फिल्म के तीनों मेन लीड्स ट्रिपल रोल में होंगे। इसलिए फिल्म के तीनों मेल एक्टर के हर कैरेक्टर के साथ जोड़ी बनाने के लिए कई एक्ट्रेसेस भी फिल्म का हिस्सा होंगी। एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट में सूत्र का दावा है कि अगर ट्रिपल रोल को ध्यान में रखा जाए, तो हर मेल लीड के साथ तीन एक्ट्रेस होंगी।

हालांकि रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि ओरिजनल फिल्म की फीमेल लीड्स बिपाशा बसु, लारा दत्ता, ईशा देओल और सेलिना जेटली फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सलमान खान की फिल्म में लगभग 9 से 10 अभिनेत्रियां एक साथ होंगी।