Read in App


• Fri, 7 Jun 2024 2:36 pm IST


चम्पावत में गहरा रहा पेयजल संकट,जल संस्थान पिला रहे लोगों को लोहावती नदी का दूषित पानी


लोहाघाट (चंपावत)। नगर में गहराते पेयजल संकट को लेकर लोगों ने बृहस्पतिवार को रामलीला मैदान में बैठक की। गुस्साए लोगों ने निर्णय लिया कि पेयजल समस्या के समाधान की मांग को लेकर शुक्रवार को जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा।बैठक में लोगों ने कहा कि वर्षों से नगर में पेयजल की समस्या बनी हुई है। जल संस्थान लोगों को लोहावती नदी का दूषित पानी पिला रहा है। इससे पीलिया, टायफायड और चर्म रोग हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल संस्थान की वितरण प्रणाली भी ठीक न होने के कारण लोगों के घरों में तीसरे या चौथे दिन सिर्फ 15 से 20 मिनट तक पेयजल की आपूर्ति हो रही है।
लोगों ने कहा कि पहले लोहाघाट में पानी के स्थाई समाधान के लिए शासन से सरयू लिफ्ट पेयजल योजना को धरातल में लाने के लिए संघर्ष करना होगा। इसके लिए रणनीति के तहत आंदोलन करना होगा। लोगों ने कहा कि सरयू लिफ्ट पेयजल योजना के धरातल पर आने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था की मांग उठाई। इसके लिए लोहाघाट संघर्ष समिति के गठन का प्रस्ताव पारित किया।