मनोरंजन जगत की ‘ड्रामा क्वीन’ कही जाने वाली राखी सावंत अब अपनी निजी जिंदगी की परेशानियों को साइड कर अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं। पहले उन्होंने दुबई में अपनी एकेडमी खोली और अब उन पर एक फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म में वह खुद ही मुख्य भूमिका में होंगी। फिल्म में राखी सावंत पुलिसवाली का किरदार निभाएंगी। इसका खुलासा उनके भाई राकेश सावंत ने किया।
उन्होंने राखी सावंत पर बनने वाली फिल्म के टाइटल का भी खुलासा कर दिया है। उन्होंने बताया कि फिल्म का नाम ‘राउडी राखी’ होगा। फिल्म का निर्देशन राखी के भाई राकेश करेंगे और प्रोड्यूसर गौरव होंगे। एक बातचीत में राकेश ने कहा, “हां, मैं ये फिल्म करने जा रहा हूं, राखी एक राउडी हैं, जो उनके रास्ते में बाधा बनता है, वह किसी को नहीं बख्शती हैं।'