DevBhoomi Insider Desk • Tue, 16 Aug 2022 3:11 pm IST
उत्तराखंड सेवा अधिकार आयोग के आयुक्त बने बीएस मनराल, CS ने दिलाई शपथ
उत्तराखंड सेवा का अधिकार आयोग के नये आयुक्त भूपाल सिंह मनराल को बनाया गया. आज सचिवालय में मुख्य सचिव एसएस संधु ने उन्हें उत्तराखंड सेवा का अधिकार आयोग के आयुक्त के रूप में शपथ दिलाई. इस मौके पर पर अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन और कार्मिक सचिव शैलेश बगोली भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि मनराल खाद्य सचिव के पद से रिटायर हुए थे. उत्तराखंड सचिवालय में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां मुख्य सचिव एसएस संधु ने मनराल को उत्तराखंड सेवा का अधिकार के आयुक्त के पद की शपथ दिलाई. इस दौरान अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन और कार्मिक सचिव शैलेश बगोली भी उपस्थित रहे.