उत्तरकाशी में टूटी चट्टान तो भागीरथी में बह गयीं 40 बकरियां
उत्तरकाशी से 70 किमी दूर सोन गाड़ के पास चट्टान के टूटने से करीब 40 बकरियां भागीरथी नदी में बह गयी। इनमे से 13 मृत बकरियों को हर्षिल पुलिस की टीम ने नदी में से निकाल लिया है। मंगलवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे बकरी पालक जंगल से बकरियों को लेकर सोन गाड़ के पास डेरे में ले जा रहे थे। तभी अचानक भारी चट्टान के गिरने से कुछ बकरियां नदी में गिर गयीं। जबकि कुछ की चट्टान के नीचे दब कर मरने की आशंका है।