Read in App


• Wed, 2 Jun 2021 11:55 am IST


उत्तरकाशी में टूटी चट्टान तो भागीरथी में बह गयीं 40 बकरियां


उत्तरकाशी से 70 किमी दूर सोन गाड़ के पास चट्टान के टूटने से करीब 40 बकरियां भागीरथी नदी में बह गयी। इनमे से 13 मृत बकरियों को हर्षिल पुलिस की टीम ने नदी में से निकाल लिया है। मंगलवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे बकरी पालक जंगल से बकरियों को लेकर सोन गाड़ के पास डेरे में ले जा रहे थे। तभी अचानक भारी चट्टान के गिरने से कुछ बकरियां नदी में गिर गयीं। जबकि कुछ की चट्टान के नीचे दब कर मरने की आशंका है।