Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 26 Aug 2022 12:30 pm IST


चंपावत में सीएम धामी की घोषणा उतरेगी धरातल पर, मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण शुरू


चंपावत : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत जिले के विकास को लेकर कई घोषणाएं कर चुके हैं. जिन्हें धरातल पर लाने के लिए विभिन्न विभागों ने अपने स्तर से कार्य में तेजी लाना शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन मुख्यमंत्री की घोषणाओं अनुरूप हो रहे कार्यों की नियमित समीक्षा कर रहा है.चंपावत नगर पालिका क्षेत्र में सीएम धामी की घोषणा के तहत भैरवा चौराहे के निकट एक मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण  किया जा रहा है. ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता केके जोशी ने बताया कि 3 करोड़ 20 लाख 40 हजार रुपये की धनराशि से बनने वाली इस मल्टी लेवल पार्किंग के लिए शासन से 1 करोड़ 28 लाख 16 हजार की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है.चंपावत में बढ़ते वाहनों की संख्या और पर्याप्त पार्किंग उपलब्ध न होने से ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है. जिससे आम जनता को असुविधा होती है. जिससे बचने के लिए एक मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है. पार्किंग के निर्माण की जिम्मेदारी ग्रामीण निर्माण विभाग चंपावत को दी गई है.