यूनिफॉर्म सिविल कोड पर एक बार फिर से प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पक्ष रझा है। बीजेपी के 42वे स्थापना दिवस के खास मौके पर सीएम धामी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई. सीएम धामी ने कहा 12 फरवरी 2022 को उन्होंने यूनिफॉर्म सिविल कोड को जो संकल्प लिया था, उसे वे हर हाल में पूरा करेंगे.सीएम धामी ने कहा कि हमारा प्रदेश गंगा का प्रदेश है, ये देवभूमि है. ये धर्म अध्यत्म और संस्कृति का केंद्र है. सीएम धामी ने कहा हमारा प्रदेश सबसे अलग है, इसलिए हमारे यहां धर्म, मजहब, जाति, समुदाय, संप्रदाय से अलग कानून बनना चाहिए.